आजमगढ़: डीआईजी ने फरार 4 भाइयों पर घोषित किया 50-50 हजार का ईनाम
By -Youth India Times
Wednesday, February 23, 20221 minute read
0
आजमगढ़। माहुल जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस महकमा अतिसक्रिय है। आधा दर्जन से अधिक मौत के बाद मंगलवार की रात अनुज्ञापी की निशानदेही पर पुलिस ने रूपईपुर स्थित एक तीन मंजिले मकान में संचालित हो रहे अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी के साथ ही सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। वहीं छह अन्य मौके से भाग निकलने में सफल रहे। डीआईजी ने फरार चार भाईयों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि फैक्ट्री संचालक नदीम अभी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। गिरफ्तार लोगों में रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव, सूर्यभान यादव पुत्र रामफेर, पुनीत कुमार यादव पुत्र दयाराम, रामभोज यादव पुत्र सुग्रीव यादव, अशोक यादव पुत्र बाबूराम यादव, पंकज यादव पुत्र दयाराम, मोहम्मद फहीम पुत्र सईद शामिल है। वहीं चार भाइयों मो. नदीम, मो. कलीम, मो. नईम, मो. सलीम सहित सहबाज व सलमान फरार है। डीआईजी द्वारा फरार अभियुक्तों पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।
इसके साथ ही पुलिस ने एक आरा मिल में रखी गई कई पेटी बीयर भी बरामद की है। जिसके मालिक पूर्व सांसद के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। पुलिस कप्तान ने दावा किया कि अवैध शराब ठेके तक पंहुचाने का वाहन समेत कई लोगों का सीसीटीवी फुटेज भी मिल चुका है।