रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करते मिले पांच वाहनों को सीज कर दिया जबकि 525 वाहनों का चालान काटा गया। जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जनपद में पुलिस विभाग द्वारा 74 स्थानों पर वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने 1999 वाहनों को चेक किया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 525 वाहनों का ई चालान किया गया जबकि पांच वाहन सीज किए गए।