यूपी पावर कारपोरेशन की बड़ी कार्रवाई, 55 अफसरों की समाप्त की सेवाएं

Youth India Times
By -
0


लखनऊ। बिना किसी पूर्व सूचना के सालों से गायब चल रहे अवर अभियंताओं (जेई) के खिलाफ यूपी पावर कारपोरेशन ने बड़ी कार्रवाई की है। ऐसे 55 अवर अभियंताओं की सेवाएं कारपोरेशन ने समाप्त कर दी हैं। ऊर्जा विभाग में जेई की भारी कमी के बावजूद यह अभियंता तमाम सूचनाओं और नोटिसों के बावजूद अपने तैनाती स्थल पर न तो हाजिर हुए और न ही विभाग को गायब रहने का कोई कारण ही बताया।
पावर कारपोरेशन के तमाम अवर अभियंता लंबे समय से ड्यूटी से नदारद चल रहे हैं। इनकी कोई सूचना भी विभाग के पास नहीं है। इनके ड्यूटी से गायब रहने की अवधि पांच से 10 साल के बीच है। गायब चल रहे ऐसे अवर अभियंताओं की संख्या 91 है, जो कारपोरेशन और उसकी सहयोगी विद्युत कंपनियों में कार्यरत हैं। इन सभी लोगों से विभाग द्वारा समाचार पत्रों सहित विभिन्न माध्यमों से बार-बार कार्यभार ग्रहण करने का आग्रह किया जा रहा था लेकिन इनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।
जांच सहित तमाम औपचारिकताएं पूरी करते हुए पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने इन्हें सेवा से बर्खास्त करने का आदेश कर दिया है। इस संबंध में कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज का कहना है कि विभाग में अवर अभियंताओं का अत्यधिक महत्व है। लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसी को देखते हुए 55 अवर अभियंताओं की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
इन 55 अवर अभियंताओं की सेवाएं हुईं समाप्त
रणधीर सिंह, संतोष कुमार वर्मा, हशमते आजम, संजय पासवान, दिनेश राम, जगजीवन कुमार, अनिल कुमार, शिवराज वर्मा, राजीव कुमार सिंह, सर्वेश नारायण, सुमित जैसवाल, शेषमणि विश्वकर्मा, मोहन सिंह यादव, सिद्धार्थ गुप्ता. अशोक यादव, शैलेंद्र कुमार, अनूप कुमार, राजेंद्र कुमार, रमेश चंद्र, अनिल कुमार, मनिंद्र कुमार गुप्ता, साधू शरण वर्मा, रूपेश कुमार मौर्या, शैलेष प्रजापति, सत्यवीर सिंह, महफूज अली, सचिन कुमार जैन, सुबोध चंद्र प्रेमी, राजेश्वर विश्वकर्मा, अनिल कुमार सोनकर, मीनाक्षी सिंह, कोमल सिंह, गिरिजेश कुमार, महेंद्र सिंह, गौरव कुमार श्रीवास्तव, मुकेश कुमार कुशवाहा, जयप्रकाश, संदीप कुमार गुप्ता, छोटेलाल, दिनेश चंद, राम सिंह, बृजेश यादव, हेमंत कुमार, कुलदीप, प्रतोष कुमार, राजीव कुमार, गंभीर सिंह, अरविंद कुमार रे, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, गंभीर सिंह, शिवशंकर प्रसाद, मनीष लाल, गंगा सागर शर्मा, मिश्रीलाल मौर्य

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)