आजमगढ़: एचएन पटेल, शाह आलम गुड्डू जमाली, प्रवीण सिंह, अरविन्द जायसवाल सहित 57 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

Youth India Times
By -
0

कुल 29 प्रत्याशियों के द्वारा खरीदे गये 39 नाम निर्देशन पत्र
आजमगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने बताया कि नामांकन के आज चौथे दिन-वि0स0 क्षेत्र अतरौलिया के लिए बहुजन समाज पार्टी से सरोज कुमार पुत्र सूरजदीन पाण्डेय, सपा से डॉ0 संग्राम पुत्र बलराम, अलहिन्द पार्टी से अमरावती पत्नी रामचन्दर, असंख्य समाज पार्टी से पंकज कुमार यादव पुत्र जोखू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी से रामधारी पुत्र रामजीत, डॉ0 सीमा पाण्डेय पत्नी डॉ0 सरोज ने निर्दलीय, रामदेवी पत्नी पुत्तीलाल ने निर्दलीय, विकासशील इंसान पार्टी से सौरभ निषाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, 

वि0स0 क्षेत्र गोपालपुर के लिए बसपा से रमेश चन्द पुत्र कुन्नु राम यादव, मित्रसेन यादव पुत्र चन्द्रभान यादव ने निर्दलीय, सपा से नफीस अहमद पुत्र अल्ताफ अहमद, आम आदमी पार्टी से सुनील कुमार यादव पुत्र रामअवध यादव, 

वि0स0 क्षेत्र 345-सगड़ी के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस से राना खातून पुत्री फसीउद्दीन, बहुजन समाज पार्टी से शंकर पुत्र शिवदत्त, समाजवादी पार्टी से हृदय नारायण सिंह पटेल, बाबूलाल भारती पुत्र सुरजू राम ने निर्दलीय, चन्द्रिका पुत्र जगरनाथ ने निर्दलीय, जन अधिकार पार्टी से पंकज पुत्र लल्लन मौर्य, 

वि0स0 क्षेत्र मुबारकपुर के लिए भारतीय जनता पार्टी से अरविन्द कुमार जायसवाल पुत्र सूर्यनारायण, जनराज्य पार्टी से रविशंकर सिंह यादव पुत्र हरिनाम सिंह, समाजवादी पार्टी से अखिलेश पुत्र रमाकान्त, एआईएमआईएम से शाह आलम पुत्र नियाज अहमद जमाली, पीस पार्टी से रमेश पुत्र भरोसा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से परवीन बानो पत्नी जावेद, लालबिहारी मृतक पुत्र स्व0 चौथी ने निर्दलीय, जन अधिकार पार्टी से रामदुलारे राजभर पुत्र मिट्ठु राजभर, 

वि0स0 क्षेत्र आजमगढ़ के लिए बसपा से सुशील कुमार सिंह पुत्र लल्लन सिंह, समाजवादी पार्टी से दुर्गा प्रसाद यादव पुत्र रामध्यान यादव, एआईएमआईएम से कमर कमाल पुत्र मो0 आफताब, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से प्रवीण कुमार सिंह पुत्र नागेन्द्र, आम आदमी पार्टी से कृपाशंकर पाठक पुत्र रामविनय पाठक, धीरज पुत्र अशोक लाल ने निर्दलीय, 

वि0स0 क्षेत्र निजामाबाद के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस से अनिल कुमार यादव पुत्र कर्मदेव, सीपीआई से जितेन्द्र हरि पाण्डेय पुत्र हरिमन्दिर पाण्डेय, राजीव कुमार पुत्र इन्द्रदेव यादव ने निर्दलीय, 

वि0स0 क्षेत्र फूलपुर पवई के लिए रामअवतार पुत्र मोतीलाल ने निर्दलीय, इंडियन नेशनल कांग्रेस से मो0 शाहिद पुत्र इरसाद, भारतीय जनता पार्टी से रामसूरत पुत्र महाबल, योगेन्द्र प्रताप पुत्र लालजी ने निर्दलीय,

 वि0स0 क्षेत्र दीदारगंज के लिए संध्या सिंह पत्नी भूपेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, आम आदमी पार्टी से रश्मी विश्वकर्मा पत्नी जेएस कुमार, सनातन संस्कृति रक्षा दल से लालमन यादव पुत्र बरखू यादव, राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल से हुजैफा आमिर पुत्र मु0 आमिर रसादी, मो0 नदीम खान पुत्र मो0 आरिफ ने निर्दलीय, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अवधेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 समर बहादुर सिंह, जलालुद्दीन पुत्र रज्जाक ने निर्दलीय, एआईएमआईएम से जावेद पुत्र गुलजमान, 

वि0स0 क्षेत्र लालगंज के लिए समाजवादी पार्टी से बेचई पुत्र तेजू, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से पुष्पा भारती पत्नी जैनेन्द्र कुमार, बहुजन आवाम पार्टी से अरविन्द पुत्र शीलकू, आम आदमी पार्टी से हरिराम पुत्र झिंगई, लोक जन शक्ति पार्टी से कर्मराज, जन अधिकार पार्टी से रिपुसूदन पुत्र बसंत, 

वि0स0 क्षेत्र मेंहनगर के लिए समाजवादी पार्टी से दीपचंद पुत्र स्वरूप, बहुजन समाज पार्टी से पंकज पुत्र डॉ0 बलिराम, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से निर्मला भारती पत्नी जगदीश राम, एआईएमआईएम से कर्मवीर आजाद पुत्र धुबल राम, कुल 57 उम्मीदवारों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया।

इसी क्रम में 16 फरवरी को 343-अतरौलिया के लिए भारतीय गदर पार्टी (एस) से राम कुमार सिंह ने 01 सेट, मौलिक अधिकार पार्टी से रामप्रसाद ने 01 सेट, राम प्रकाश प्रजापति ने 01 सेट निर्दलीय, 344-गोपालपुर के लिए नैतिक पार्टी से सुबाष यादव ने 01 सेट, राष्ट्रीय जनवादी मंच से मुन्ना लाल ने 01 सेट, 345-सगड़ी के लिए पीस पार्टी से नेसार ने 01 सेट, 346-मुबारकपुर के लिए अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी से अभय कुमार सिंह ने 02 सेट, 347-आजमगढ़ के लिए मो0 शाहिद अहमद ने 01 सेट निर्दलीय, विरेन्द्र यादव ने 01 सेट निर्दलीय, रमाकान्त यादव ने 01 सेट निर्दलीय, शिव सेना से निखिल मिश्रा ने 01 सेट, इंडियन नेशनल लीग से परवेस आलम ने 01 सेट, 348-निजामाबाद के लिए आम आदमी पार्टी से शहरियर मोहम्मद सदीक ने 02 सेट, राजमनी मिश्रा ने 03 सेट निर्दलीय, एआईएमआईएम से अब्दुर्रहमान अंसारी ने 01 सेट, राजेश्वरी पाण्डेय ने 02 सेट निर्दलीय, आजाद समाज पार्टी से अख्तर अली ने 02 सेट, 349-फूलपुर पवई के लिए आम आदमी पार्टी से संतोष जायसवाल ने 01 सेट, अमित कुमार ने 02 सेट निर्दलीय, 351-लालगंज के लिए रामनिवास ने 01 सेट निर्दलीय, आजाद समाज पार्टी से राजनाथ जैसवार ने 01 सेट, 352-मेंहनगर के लिए एआईएमआईएम से कर्मवीर आजाद ने 01 सेट, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से सुनील कुमार राव ने 02 सेट, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से चन्द्रभान ने 02 सेट, समाजवादी पार्टी से रामविलास राम ने 02 सेट, समाजवादी पार्टी से रामरतन ने 02 सेट, समाजवादी पार्टी से नरेन्द्र प्रसाद ने 02 सेट नाम निर्देशन पत्र खरीदा। इस प्रकार 343-अतरौलिया के लिए 03 प्रत्याशियों ने 03 सेट, 344-गोपालपुर के लिए 02 प्रत्याशियों ने 02 सेट, 345-सगड़ी के लिए 01 प्रत्याशी ने 01 सेट, 346-मुबारकपुर के लिए 01 प्रत्याशी ने 02 सेट, 347-आजमगढ़ के लिए 05 प्रत्याशियों ने 05 सेट, 348-निजामाबाद के लिए 05 प्रत्याशियों ने 10 सेट, 349-फूलपुर पवई के लिए 02 प्रत्याशियों ने 03 सेट, 351-लालगंज के लिए 02 प्रत्याशियों ने 02 सेट एवं 352-मेंहनगर के लिए 06 प्रत्याशियों ने 11 सेट के साथ समस्त विधान सभाओं के लिए कुल 29 प्रत्याशियों के द्वारा 39 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गये।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)