आजमगढ़ : कक्षा 6 की दलित छात्रा के साथ दो लोगों ने किया दुराचार

Youth India Times
By -
0

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पीड़ित के परिजनों से की मुलाकात
रिपोर्ट-राजू कुमार
आज़मगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपने गन्ने के खेत में अपनी 11 वर्षीय पुत्री काल्पनिक नाम काजल जो कक्षा 6 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अतरौलिया की छात्रा है। वह अपनी ननद के 10 वर्षीय लड़के प्रियांश के साथ अपने गन्ने की खेत की छिलाई कर रही थी छिलाई का काम समाप्त करके शाम लगभग 4:00 बजे वह अपने घर कुछ खरपतवार लेकर चली आई तथा अपनी पुत्री काजल व अपने ननद के लड़के प्रियांश से घर आने को कह कर चली आई, वह लोग खेत में फैले खरपतवार को इकट्ठा कर जब घर आ रहे थे तो रास्ते में ही एक ट्यूबवेल के पास घात लगाकर बैठे दो लोग काजल का मुंह दबा कर के सरसों के खेत में खींच कर ले जाने लगे इतने में काजल का फुफेरा भाई बहन को खेत की तरफ खींचता देख दो दुराचारियों से भिड़ गया, दुराचारी बच्चे को पकड़कर पीटने लगे। मौका देख वहां से प्रियांश फरार हो गया और घर जाकर के घटना की जानकारी दी घटना सुनते ही परिवार के होश उड़ गए। आनन-फानन में कुछ लोग इकट्ठा होकर खेत की तरफ दौडे, इतने में दुराचारी बालिका के साथ दुष्कर्म करके फरार हो गए । बालिका रोते हुए घर आ रही थी की रास्ते मे ही अपने परिजनों को देखकर डरी सहमी काजल ने अपनी आपबीती बताई जिसे सुनकर ग्रामीणों के होश उड़ गए आनन-फानन में लोगों ने 100 नंबर पर घटना की जानकारी दी घटना की जानकारी मिलते ही थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार तथा घटनास्थल पहुंचकर मौके की जांच की तथा दर्जनों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर अतरौलिया थाने पहुंचे जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं ।
उधर पीड़ित की मां 2 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)