बसपा ने पांचवें चरण की 61 सीटों पर प्रत्याशियों का किया एलान

Youth India Times
By -
0


बाराबंकी की दो अनारक्षित सीटों पर दलित व गोंडा में भाजपा के बागी को उतारा
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण की 61 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। इसके अलावा तीन जिले की चार सीटों के प्रत्याशी बदले गए हैं। मायावती ने पांचवे चरण की 61 सीटों में से 20 सीटों (एक तिहाई) पर ब्राह्मण प्रत्याशी उतारे हैं। इसके अलावा नौ सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी दिए गए हैं। सुल्तानपुर के इसौली से यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह व सदर से ओपी सिंह को टिकट दिया गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने सिराथू से संतोष कुमार त्रिपाठी प्रत्याशी बनाए गए हैं। भिनगा से निवर्तमान विधायक असलम अली राइनी बसपा छोड़ सपा में चले गए थे। इस सीट पर अलीमुद्दीन अहमद को उतारा गया है। पार्टी ने पांचवें चरण में बाराबंकी की दरियाबाद व कुर्सी अनारक्षित सीट पर भी दलित उम्मीदवारों को मौका दिया है। गोंडा में भाजपा के बागी विनोद कुमार शुक्ला को कटरा बाजार से प्रत्याशी बनाया गया है।
चार सीटों पर प्रत्याशी बदले-बसपा ने पूर्व में कासगंज, पीलीभीत, निघासन और कस्ता के घोषित प्रत्याशियों में बदलाव किया है। कासगंज में पूर्व घोषित प्रभू दयाल सिंह राजपूत के स्थान पर मो. आरिफ, पीलीभीत से मुस्ताक अहमद के स्थान पर शाने अली, निघासन में मनमोहन मौर्य के स्थान पर आरए उस्मानी तथा कस्ता से सरिता वर्मा के स्थान पर हेमवती राज को प्रत्याशी घोषित किया गया है।



विधान सभा क्षेत्र -प्रत्याशी
सलोन (सु.)-इंजी. स्वाति सिंह कठेरिया
तिलोई-हरिवंश कुमार दुबे
जगदीशपुर (सु.)-जितेंद्र कुमार सरोज
गौरीगंज-रामलखन शुक्ला
अमेठी-रागिनी तिवारी
इसौली-यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह
सुल्तानपुर-डा. देवी सहाय मिश्र
सुल्तानपुर सदर-ओपी सिंह
लम्भुआ-उदराज वर्मा उर्फ पंकज
कादीपुर (सु.)-हीरालाल गौतम
चित्रकूट-पुष्पेंद्र सिंह
मानिकपुर-बलवीरपाल
रामपुर खास-बांकेलाल पटेल एडवोकेट
बाबागंज (सु.)-सुशील कुमार गौतम एडवोकेट
कुण्डा-मो. फहीम उर्फ पप्पू भाई
विश्वनाथगंज-संजय त्रिपाठी
प्रतापगढ़ सदर-आशुतोष त्रिपाठी
पट्टी-फूलचन्द्र मिश्रा
रानीगंज-अजय यादव
सिराथू-संतोष कुमार त्रिपाठी
मंझनपुर (सु.)-नीतू कनौजिया
चायल-अतुल कुमार द्विवेदी
फाफामऊ-ओम प्रकाश पटेल
सोरांव (सु.)-आनंद भारती
फूलपुर-रामतौलन यादव
प्रतापपुर-घनश्याम पाण्डेय
हंडिया-नरेंद्र कुमार त्रिपाठी उर्फ मुन्ना त्रिपाठी
मेजा-सर्वेश चन्द्र तिवारी उर्फ बाबा तिवारी
करछना-अरविंद कुमार उर्फ भामे शुक्ला
इलाहाबाद पश्चिम-लल्लन सिंह पटेल
इलाहाबाद उत्तर-संजय गोस्वामी
इलाहाबाद इक्षिण-देवेंद्र मिश्र नगरहा
बारा (सु.)-डॉ. शिव प्रकाश
कोरांव (सु.)-राजबली जैसल
कुर्सी-मीता गौतम
रामनगर-रामकिशोर शुक्ला
बाराबंकी-डॉ. विवेक सिंह वर्मा
जैदपुर (सु.)-ऊषा सिंह गौतम
दरियाबाद-जगप्रसाद रावत
हैदरगढ़ (सु.)-श्रीचन्द्र रावत
रुदौली-एहसान मो. अली उर्फ चौधरी शहरयार
मिल्कीपुर (सु.)-संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी
बीकापुर-सुनील कुमार पाठक
अयोध्या-रवि प्रकाश मौर्या
गोसाईगंज-रामसागर वर्मा
बलहा (सु.)-रामचन्द्र प्रसाद
नानपारा-हकीकत अली
मटेरा-आकिल उल्ला खान
महसी-दिनेश कुमार शुक्ला
बहराइच-नईम अहमद खां
पयागपुर-गीता मिश्रा
कैसरगंज-बकाउल्लाह
भिनगा-अलीमुद्दीन अहमद
श्रावस्ती-नीतू मिश्रा
मेहनौन-शिवकुमार विश्वकर्मा
गोण्डा-हाजी मो. जकी
कटरा बाजार-विनोद कुमार शुक्ला
करनैलगंज-रंजीत कुमार गोस्वामी
तरबगंज-लालजी यादव
मनकापुर (सु.)-श्याम नारायण
गौरा-निगार उस्मानी

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)