लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस सूची में बलरामपुर सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, चंदौली और भदोही की 8 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इससे पहले मंगलवार को ही दोपहर में 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही सपा अब तक 329 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।