आज़मगढ़: भाजपा एमएलसी यशवंत सिंह के पुत्र ने खरीदा नामांकन पत्र
By -Youth India Times
Saturday, February 05, 20221 minute read
0
आजमगढ़-मऊ विधान परिषद के चुनाव के लिए नामांकन के 09 नामांकन निर्देशन पत्र खरीदे गए
आजमगढ़। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि आज आजमगढ़-मऊ विधान परिषद के चुनाव के लिए नामांकन के 09 नामांकन निर्देशन पत्र खरीदे गए। उन्होने बताया कि पर्चे खरीदने वालों में भाजपा नेता व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह ग्राम अलेय मऊ, पोस्ट सरौदा ने तीन सेट निर्दल प्रत्याशी ने नामांकन निर्देशन पत्र खरीदे, आम आदमी पार्टी से दुर्गविजय सिंह ने दो सेट नामांकन निर्देशन पत्र खरीदे, बसपा प्रत्याशी सिकंदर प्रसाद कुशवाहा ग्राम चमावा फूलपुर आजमगढ ने दो सेट नामांकन निर्देशन पत्र खरीदे, पवन कुमार सिंह बेला खास ठेकमा आजमगढ ने एक सेट नामांकन निर्देशन पत्र खरीदे। कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव हरई स्माइल छपरा सुल्तानपुर, थाना जीयनपुर, अजमतगढ, ने एक सेट नामांकन निर्देशन पत्र खरीदा।