मोबाइल हैक फेसबुक पर अपलोड कर दी महिला की अश्लील फोटो

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। लखनऊ के हैकर ने मड़ियांव इलाके में रह रही महिला का मोबाइल हैक कर व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो व मैसेज भेजे। पीड़ित महिला ने यह देख अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। इसके बाद आरोपित ने फेसबुक पर अश्लील फोटो अपलोड कर दी। इस की शिकायत पीड़िता ने वीमेन पॉवर लाइन (1090) पर की लेकिन कोई मदद नहीं मिली। थक हारकर पीड़िता ने मड़ियांव थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मड़ियांव इलाके में रह रही प्रतिभा (काल्पनिक नाम) के मुताबिक हैकर ने उनका मोबाइल फोन हैक कर व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो लगा दी और मैसेज भेजने लगा। पहले तो उसने इस बात को नजरअंदाज किया। लेकिन कुछ दिन बाद 6 जनवरी से वह लगातार अश्लील फोटो भेजने लगा। परेशान होकर उसने वीमेन पॉवर लाइन (1090) पर शिकायत की लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने डर के कारण तीन दिन तक मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखा। इसी बीच हैकर ने फेसबुक पर अश्लील फोटो अपलोड कर दी। इंस्पेक्टर मड़ियांव वीर सिंह के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच- पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)