पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने निगरानी के दिये निर्देश रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा हत्या व आबकारी से जुड़े अपराध में संलिप्त रहे सात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उनकी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस निगरानी की जद में आए अपराधियों में हत्यारोपी ज्ञानशंकर यादव पुत्र चन्द्रधारी यादव ग्राम अल्लीपुर थाना रानी की सराय व रामानन्द सिंह पुत्र स्व० जितेन्द्र सिंह ग्राम नदवां, थाना तरवां, इसी तरह आबकारी के मामले में लिप्त श्यामलाल पुत्र बांकेलाल यादव ग्राम संग्रामपुर, गणेश उर्फ बुल्ला पुत्र महादेव ग्राम अरनौला, तथा बालकिशुन पुत्र लहुरी ग्राम ईमादपुर थाना क्षेत्र दीदारगंज, दयानन्द सिंह उर्फ बब्लू पुत्र सत्यव्रत सिंह एवं अमित सिंह पुत्र कृष्णचन्द्र सिंह निवासीद्वय ग्राम शेरजहाँपुर थानाक्षेत्र पवई के निवासी बताए गए हैं।