सावधान! वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले
By -
Thursday, February 24, 20221 minute read
0
वाराणसी। तेज हवाओं और धूप के बीच वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में गुरुवार दोपहर अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया। जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर दिखा। धूप के बीच अचानक बादल घिरे और झमाझम बारिश शुरू हो गई। वाराणसी में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा बरसात हुई। ओले गिरने की भी सूचना है। वाराणसी समेत आसपास के सभी जिलों में ऐसा ही मौसम देखने को मिला। सभी जगह नम हवाओं का जोर है। सोनभद्र जिले में कई स्थानों पर बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की भी सूचना है। आईएमडी के अनुसार अगले दो दिन तक ऐसे ही मौसम रहने के आसार हैं।
Tags: