मऊ : सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। पुलिस लाईन सभागार मे सोमवार को, अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगणों के विदाई समारोह का आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, प्रतिसार निरीक्षक रामाकान्त पाण्डेय व काफी संख्या में पुलिस कर्मचारीगण एवं समस्त सेवानिवृत अधीकारी, कर्मचारीगण व उनके परिवारजन उपस्थित रहे। एसपी ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों उ0नि0ना0पु0 विश्राम सिंह, उ0नि0ना0पु0 देवलाल, उ0नि0ना0पु0 अनिल कुमार त्रिवेदी, मु0आ0ना0पु0 पारसनाथ, कुक श्याम नरायण राम को प्रशस्ति पत्र, श्रीमद भगवद गीता व साल देकर भावभीनी विदाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)