आजमगढ़: हुजूम बता रहा है जनता परिवर्तन चाहती है-प्रशांत

Youth India Times
By -
0


निषाद पार्टी-भाजपा गठबंधन से अतरौलिया विधानसभा से टिकट मिलने के बाद गृह क्षेत्र पहुंचने पर प्रशांत सिंह का किया गया स्वागत

रिपोर्ट-राजू कुमार
आजमगढ़/अतरौलिया। निषाद पार्टी भाजपा गठबंधन से अतरौलिया विधानसभा से टिकट मिलने के बाद लखनऊ से गृह क्षेत्र आते समय जिले की सीमा लोहरा टोल प्लाजा पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ माला पहनाकर प्रशांत सिंह का स्वागत किया। अपने स्वागत से अभिभूत प्रशांत सिंह ने संजय निषाद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार। इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिली है मुझे लगता ही नहीं कि इस जिम्मेदारी का निर्वहन मुझे करना है। यहां की जनता का हुजूम बता रहा है कि इस बात यहां से परिवर्तन आना है। अतरौलिया में अब परिवर्तन दिख रहा है बाकी लोगों को पता चल जाएगा इतने बड़े हुजूम का अर्थ क्या है। इस बार भाजपा की सरकार भारी बहुमत से यहां से आएगी, यहां विकास के मुद्दे हैं ,अधूरे विकास को पूरा करना है। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी तथा माननीय योगी जी के मार्गदर्शन में अतरौलिया का विकास करना है और इसे मुख्यधारा से जोड़ना है। यहां जितना अधूरा विकास है उतना जनपद के किसी विधानसभा में नहीं है केवल एक विकास हुआ है लगातार 40 वर्षों से परिवारवाद का शासन चल रहा है इस परिवारवाद को यहां की जनता इस बार उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है ।स्वागत के दौरान प्रशांत सिंह के समर्थन में सैकड़ों गाड़ियों का काफिला टोल प्लाजा से अतरौलिया निषाद पार्टी कार्यालय पहुंचा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)