आजमगढ़: नवसृजित नगर पंचायत में स्वच्छता की अलख जगा रहे राहुल

Youth India Times
By -
0



नाली सफाई अभियान में जुटी संविदा कर्मियों की टोली
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सीमित संसाधनों एवं संविदा पर रखे गए दर्जनभर सफाई कर्मियों के दम पर नवसृजित नगर पंचायत जहानागंज सफाई नायक पद पर तैनात राहुल सिंह की कार्यशैली काबिलेतारीफ है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस सफाई नायक ने अपने सहयोगियों के साथ स्वच्छता की जो अलख जगाया है उसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।
क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव की दलित बस्ती में सोमवार को राहुल सिंह की अगुवाई में पहुंची सफाई कर्मियों की टीम जब नाले की सफाई में जुटी तो उसे पूरा करके ही हटी। मुस्तफाबाद दलित बस्ती के उमाशंकर गौतम व अन्य लोगों द्वारा की गई शिकायत को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार ने संज्ञान में लिया और उस इलाके में सफाई अभियान चलाने का निर्देश सफाई नायक राहुल सिंह को दिया। अपने अधिकारी के आदेश का अनुपालन करते हुए सफाई नायक राहुल अपने सहयोगियों के साथ दलित बस्ती में पहुंचे और देखते ही देखते कचरे से भरी नाली साफ हो गई और जल निकासी होने लगी। मंगलवार को यह टीम बरहतिर जगदीशपुर की चौहान बस्ती में पहुंच गई। यहां भी सफाईकर्मियों ने नाली सफाई का कार्य बखूबी निपटा दिया। सफाई कर्मियों की मेहनत और लगन का नतीजा है कि अब कस्बे की बजबजाती नालियां चमकने लगी हैं। नगर पंचायत द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान के बाबत पूछे जाने पर राहुल सिंह ने बताया कि नवसृजित नगर पंचायत को शासन द्वारा दो ट्रैक्टर ट्राली, लगभग तीन दर्जन हाथ ट्राली, 6 अदद ठेला गाड़ी एक अदद सीवर सेक्शन मशीन, एक सैनिटाइजर मशीन तथा चार पानी के टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं। इन संसाधनों के साथ ही यहां सफाई के लिए दर्जनभर कर्मचारी संविदा पर रखे गए हैं। सफाई कर्मियों से दो शिफ्ट में कार्य कराया जाता है। नगर पंचायत क्षेत्र में आबादी के हिसाब से सफाई कर्मियों की कमी है लेकिन उनका उत्साह बढ़ाते हुए उनसे साफ सफाई के साथ ही चूना एवं ब्लीचिंग छिड़काव का कार्य भी लिया जाता है। सफाई कर्मियों की टीम का हौसला बढ़ाते हुए राहुल सिंह ने कहा कि सफाई कार्यों को देखते हुए जनता द्वारा की जा रही सराहना से हम लोगों का उत्साह बढ़ जाता है और कठिन कार्य को भी हम कम समय में निपटा लेते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)