आजमगढ़ : गोली हत्याकांड में चार नामजद सहित सात पर मुकदमा दर्ज

Youth India Times
By -
0


बीती रात नरौली के पास गोली मारकर युवक की हत्या का मामला
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मोहल्ले में बीती रात हुई गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर चार नामजद सहित 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले में टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बता दे कि बीती रात करीब 7:30 बजे थाना सिधारी के नरौली के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या मामले में मृतक के छोटे भाई प्रभाकर सिंह निवासी रैदोपुर थाना सिधारी ने पुलिस को तहरीर ने बताया कि बीती शाम करीब 7:00 से 7:30 के बीच उसने अपने बड़े भाई राघवेश उर्फ टुनटुन सिंह को निमंत्रण में जाने के लिए फोन किया। वादी ने बताया कि उसके बड़े भाई द्वारा फोन उठाकर घबराते हुए यह बताया गया कि मुझे उमाकांत यादव, निक्की उपाध्याय, दुर्गेश यादव, शक्ति सिंह सहित तीन अन्य लोग जान मारने की नीयत से घेर रखें हैं, जल्दी से आकर मुझे बचा लो। वादी की तहरीर के अनुसार जब वह अपने बड़े भाई को खोजते हुए पहुंचा तो उसके बड़े भाई कार में ड्राइविंग सीट पर लहूलुहान हालत में मिले। उनको इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बाबत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मामले में तीन टीमें गठित की गई हैं जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)