सपा द्वारा पिता रमाकांत यादव को टिकट देने के बाद भाजपा ने फूलपुर पवई सीट पर बदली अपनी रणनीति आजमगढ़। जिले में भारतीय जनता पार्टी के इकलौते विधायक अरुण कांत यादव विधान सभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। फूलपुर-पवई सीट पर सपा के टिकट पर पिता रमाकांत यादव के चुनाव लड़ने के एलान के बाद उन्होंने सीट छोड़ने की बात कही है। उनका कहना है कि वह भाजपा में ही रहेंगे और एमएलसी का चुनाव लड़ेंगे। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में फुलपुर-पवई सीट से अरुण कांत यादव भाजपा के टिकट पर विजयी हुए थे। जिले के 10 विधान सभा सीटों में मात्र यहीं एक सीट भाजपा के खाते में गई थी। अबकी बार अरुण कांत के पिता रमाकांत यादव को समाजवादी पार्टी ने इसी विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पुत्र की सीट पर पिता की दावेदारी ने भाजपा की रणनीति को ही बिगाड़ दिया है। पिता-पुत्र आमने-सामने न हो इसे लेकर भाजपा ने अरूणकांत यादव को यहां से टिकट न देने का निर्णय लिया है। अरुण कांत ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एमएलसी का टिकट देने का आश्वासन दिया है। ऐसे में अब वह एमएलसी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी जिसे भी फूलपुर-पवई विस सीट से प्रत्याशी घोषित करेगी वह उसका प्रचार भी करेंगे।