आजमगढ़ : गिरोह बनाकर लूट करने वाले तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


कब्जे से असलहा, 12 मोबाईल फोन, नकदी व आभूषण बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। क्षेत्र में लगातार हो रही लूट व चोरी की घटनाओं से परेशान देवगांव कोतवाली पुलिस ने असलहे के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से असलहा, 12 मोबाईल फोन, नकदी व आभूषण आदि बरामद किए गए हैं। देवगांव कोतवाल शशि मौलि पाण्डेय को सूचना मिली कि बाइक सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में निहोरगंज से कलीचाबाद की ओर आने वाले हैं। सटीक सूचना मिलने पर निहोरगंज रोड पर कलीचाबाद तिराहे के पास आने-जाने वाले वाहनो की चेकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ ही देर बाद मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हें रोकने पर बाइक सवार भागने का प्रयास किए लेकिन मौके पर पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 315 बोर तमंचा मय कारतूस, सोने की टूटी चेन, मोबाईल व 8600 रुपए बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों में सूरज सरोज पुत्र स्व० फिरतू सरोज ग्राम सरायमोहन थाना बरदह व चाँद कुमार पुत्र रामप्रीत ग्राम मुड़हर थाना क्षेत्र गम्भीरपुर के निवासी बताये गए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि बरामद सोने की चेन बीते 29 जनवरी क्षेत्र के कटघर लालगंज के पास एक महिला से लूटी गई थी। उन्होंने 7 फरवरी को उचेगाँव कलीचाबाद पुलिया के समीप भी लूट की एक घटना को अंजाम देने की बात कबूल किया।
पुलिस को जानकारी मिली कि लूटे गए सेलफोन राजेश गोंड पुत्र लालचन्द गोड़ निवासी हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर को बेचने के लिए दिया जाता है। इस सूचना पर अभियुक्त राजेश गोंड को भी गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से लूट के 10 मोबाईल फोन बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)