आज़मगढ़। आजमगढ़ के रहने वाले युवक के साथ हरियाणा से फरार हुई दो बच्चों की मां की तलाश में पुलिस रविवार को आजमगढ़ पहुंची। प्रेमी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। जीयनपुर कोतवाली के नूरूद्दीनपुर गांव निवासी विपिन कन्नौजिया रोजी-रोटी के लिए हरियाणा के पानीपत में रहता था। वहीं उसका दो बच्चो की मां से प्रेम हो गया और चार-पांच दिन पूर्व वह उसे लेकर वहां से फरार हो गया। इस पर महिला के पति ने थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। मुकदमा दर्ज कर हरियाणा पुलिस रविवार को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची और प्रेमी-प्रेमिका की तलाश में जुटी हुई है। देर शाम तक हरियाणा पुलिस दोनों को बरामद नहीं कर सकी थी और इधर-उधर पूछताछ में जुटी थी।