आजमगढ़: हाथों में मेहंदी लगा महिलाओं को कर रहे जागरूक

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मतदान के प्रति महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन की पहल परवान चढ़ने लगी है। इसके लिए गांव-गांव में सरकारी कर्मचारियों की टोली पहुंचकर वहां महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगा उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करने का सफल प्रयास करती नजर आ रही है। महिलाओं में भी इस कार्यक्रम के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी के मार्गदर्शन का अनुपालन करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे के निर्देश पर जनपद की ग्राम पंचायतों में नियुक्त महिला सफाईकर्मियों की टोली बनाकर उन्हें मतदान के प्रति महिलाओं को प्रेरित करने के लिए गांव में भेजा जा रहा है। इन महिला कर्मचारियों की टोली ग्राम पंचायतों में घर घर जाकर महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगा कर लोगों को ‘छोड़ो सारे काम, पहले चलो करें मतदान’, ‘आपका मतदान, लोकतंत्र की जान’, ‘जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है’ जैसे नारे लगाते हुए महिलाओं के हाथों में महावर लगाकर उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग समझाते हुए उन्हें मतदान के प्रति जागरूक कर रही हैं। गुरुवार को पल्हनी विकासखंड क्षेत्र के कोलपांडेय गांव में पहुंची महिलाओं की टोली ने ‘मेहंदी फॉर वोट’ अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस मौके पर सीमा मौर्या, वंदना, सरिता, मीना, कुसुम, उर्मिला, पूनम, अनीता, सुमित्रा, लीलावती, कमरुन्निशां, नुसरतजहां, आसमां खातून, सीपी यादव, रमेश चंद, गुलाब चौरसिया, राजबहादुर चौधरी, अनिल मौर्य आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में रानी की सराय ब्लाक में पंचायती राज सफाईकर्मियों की टोली ने नवीन चतुर्वेदी के नेतृत्व में मेंहदी फार वोट अभियान के तहत क्षेत्र के रानी की सराय बाजार, जलालपुर, खलीलाबाद, मैनी, सेठवल आदि गांवों में महिलाओं की टोली पहुंची। महिलाओं के समूह ने वहां महिलाओं व युवतियों के हाथों में मेहंदी लगाकर उन्हें मताधिकार का महत्व समझाते हुए आगामी सात मार्च को अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान करने की अपील किया। जागरूकता टोली में कमला देवी, निशा यादव, सुलेखा यादव, चंद्रकला, बबली कुमारी, शर्मिला, अमरावती, मंजूलता, रंजना, नीलम, अख्तरी बेगम, बच्ची देवी, सुशीला, सविता, तारा, पुष्पा, किरण, शकुंतला, पंच रतन सिंह एवं अनिल मौर्य आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)