आजमगढ़: सड़क हादसे में दो दोस्तों की गई जान

Youth India Times
By -
0

दावत खाकर लौटते समय हुई घटना, एक दोस्त घायल
आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र के नवापुरवा गांव के समीप मंगलवार की रात साढ़े दस बजे अपाची बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। तहबरपुर थाना क्षेत्र के मधसिया गांव निवासी धर्मेंद्र यादव (24) पुत्र स्व. नौरंगी यादव, उसी गांव के संदीप राम (22) पुत्र सुनाई राम और तरौधी गांव के रजनीश यादव (24) पुत्र राजेंद्र आपस में जिगरी दोस्त थे और कहीं भी साथ जाते थे। मंगलवार की शाम घर से तीनों युवक खुटौली स्थित एक मित्र के यहां अपाचे बाइक से दावत खाने के लिए गए थे। देर रात वापस लौट रहे थे कि नवापुरवा के समीप सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे तीनों गिरकर घायल हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचते कि मौका पाकर ट्रक समेत चालक फरार हो गया। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां आपातकालीन कक्ष में तैनात डा. राघवेंद्र सिंह ने रजनीश और संदीप को मृत घोषित कर दिया। धर्मेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मौत की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया। मृतक संदीप चार भाई और दो बहनों में सबसे छोटे थे। पिता कोलकाता में प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि रजनीश दो भाइयों में छोटे थे और मजदूरी करके परिवार की आजीविका चलाते थे। युवकों की मौत की खबर सुनते ही दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवाने के साथ ही पोस्घ्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की जानकारी होने के बाद पुलिस ने परिजनों को भी हादसे के बारे में सूचित कर दिया। परिजनों का जानकारी के बाद रो रोकर बुरा हाल हो गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)