आजमगढ़: फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सैयद मलिकपुर ग्राम निवासी 25 वर्षीय युवक ने बबूल के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सैयद मलिकपुर ग्राम निवासी 25 वर्षीय सच्चिदानंद यादव पुत्र सीताराम यादव बुधवार की सुबह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। हैरान परिजन उसकी तलाश में जुटे तो गांव के किसी युवक ने परिजनों को बताया कि सुबह सच्चिदानंद को गांव के पोखरे की ओर जाते उसने देखा था। युवक की तलाश में पिता सीताराम यादव गांव के लोगों के साथ पोखरे की ओर गए तो वहां बबूल के पेड़ से बेटे की लाश रस्सी के सहारे लटकता देख गश खाकर गिर पड़े। घटना की सूचना पाकर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक किस वजह से ऐसा आत्मघाती कदम उठाया स्पष्ट नहीं हो सका है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)