आजमगढ़ : मुबारकपुर भाजपा प्रत्याशी का फूंका गया पुतला
By -Youth India Times
Sunday, February 13, 2022
0
दी धमकी नहीं बदला प्रत्याशी तो भाजपा को नहीं देंगे वोट, देंगे इस्तीफा आजमगढ़। मुबारकपुर विधानसभा के भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी अरविंद जायसवाल का बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं व जनता के लोगों द्वारा पुतला फूंक कर विरोध किया गया। बता दें कि आज़मगढ़ की 10 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दिया है। कल ही मुबारकपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया। मुबारकपुर का प्रत्याशी घोषित होने के बाद वहां पर विरोध शुरू हो गया। पार्टी कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय जनता में भारतीय जनता पार्टी के इस फैसले से काफी रोष व्याप्त है। मुबारकपुर विधानसभा से श्यामसुंदर चौहान, हरेंद्र सिंह,लक्षमण मौर्या, दुर्गविजय यादव ने अपने टिकट के लिए मांग किया था जो जमीनी स्तर के नेता कार्य कर रहे थे उन्हें टिकट न देकर दूसरे विधानसभा के प्रत्याशी को मुबारकपुर विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया जिसे मुबारकपुर विधानसभा का एक भी गांव नहीं मालूम है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्याशी अरविंद जयसवाल व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का सठियांव में पुतला फूंका गया तथा अरविंद जयसवाल मुर्दाबाद, सुनील बंसल मुर्दाबाद, प्रदेश अध्यक्ष मुर्दाबाद, बाहरी प्रत्याशी वापस करो के नारे लगाए गए। भाजपा कार्यकर्ता विनोद सिंह ने कहा कि हम लोग अपने पद से त्यागपत्र देकर चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस अवसर पुतला फूकने वालों में मुख्य रुप से संजीव कुमार सिंह उर्फ बच्चा सिंह, रामबचन चौहान, विनित मिश्रा, हरेंद्र चौहान, रामजस चौहान आदि लोग शामिल रहे।