आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने और तीन अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट
By -Youth India Times
Sunday, February 27, 2022
0
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा हत्या व आबकारी में संलिप्त रहें 3 अपराधियों के विरूद्ध थाना पवई व थाना जीयनपुर की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। अपराधियों में शरद यादव पुत्र परघट यादव निवासी शेरजहाँपुर, थाना पवई, आजमगढ़ (आबकारी), परघट यादव पुत्र स्व0 रामराज यादव निवासी शरजहांपुर, थाना पवई, आजमगढ़ (आबकारी), नागेन्द्र यादव पुत्र हरेन्द्र यादव निवासी केशवपुर, थाना जीयनपुर, आजमगढ़ (हत्यारा) शामिल हैं।