आजमगढ़: मुहुर्त पर नामांकन करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी बैरंग लौटे वापस
By -Youth India Times
Friday, February 11, 2022
0
समय सीमा समाप्त होने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने अंदर जाने से रोका, हनक और जोरआजमाईश नहीं आयी काम
आजमगढ़। नामांकन करने गये गोपालपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सत्येन्द्र राय को आज नामांकन स्थल से वापस लौटना पड़ा। वजह सामने आई कि जब तक वह नामांकन स्थल तक पहुंचते तब तक नामांकन का समय समाप्त हो गया। काफी जोर आजमाईश के बाद भी मामला सिफर हो गया और वे बैरंग वापस लौट आये।
बता दें कि आज गोपालपुर से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र राय जब कलेक्ट्रेट के समीप बैरिकेडिंग स्थल पर पहुंचे तो उस समय तक नामांकन करने की समय सीमा 3 बजे की खत्म हो चुकी थी। वहां पर मौजूद पुलिस फोर्स द्वारा बैरिकेडिंग को बंद कर दिया था। नामांकन करने गये भाजपा प्रत्याशी भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ पहुंचे और गेट खुलवाने को अड़ गए। इसके बाद वहां पर मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात नायब तहसीलदार को बुलाया गया। भाजपा के जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह ने तमाम दलीलें देकर गेट खुलवाने का प्रयास किया गया। जब उनको सफलता नहीं मिली तो अंत में एडीएम को फोन लगाया और नायब तहसीलदार से बात कराई। नायब तहसीलदार ने बातचीत के बाद खुलवा दिया। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी अपने प्रस्तावों के साथ अंदर जा सके। हालांकि कुछ देर बाद प्रत्याशी फिर वापस लौट आए और बताया कि 10 मिनट देरी होने के चलते उनका नामांकन नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि मुहूर्त के अनुसार वह चले थे और नामांकन स्थल तक पहुंचने के लिए समय निर्धारित किए थे लेकिन प्रशासन की तरफ से इतनी पहले दो बैरिकेडिंग लगा दी गई है और वाहनों को खड़ा कर इतना दूर से पैदल जाने में समय जाया हो रहा है। जिसके कारण आज वह नामांकन नहीं कर सके हैं। अब अगले नामांकन तारीख का शुभ मुहूर्त निकाल कर ही करेंगे।