रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तहबरपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम चुराई गई पांच अदद मोबाइल फोन बेचने के लिए फरिहां बाजार की ओर जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से असलहा व कारतूस भी बरामद किया गया है। तहबरपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अंजनी सिंह बुधवार की शाम क्षेत्र के सोफीपुर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि क्षेत्र के टीकापुर बाजार में मौजूद असलहाधारी दो युवक चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए फरिहां बाजार जाने वाले हैं। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और फरिहां मार्ग पर स्थित अंडरपास के समीप दोनों को घेर कर पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से पुलिस ने पांच अदद चोरी के मोबाइल फोन व 32 बोर तमंचा तथा कारतूस बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में शिवप्रसाद राम पुत्र मनीराम व सुगम राम पुत्र रामवृक्ष दोनों निजामाबाद क्षेत्र के चकरोवां गांव के निवासी बताए गए हैं।