आधी रात को कपड़े जलाकर हॉस्टल की खिड़की से फेंकने लगे नवोदय के छात्र, चलाए पत्थर, जानें वजह
By -
Friday, February 18, 2022
0
गोरखपुर। गोरखपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र गुरुवार की आधी रात को अपने हॉस्टल की खिड़कियों से जैकेट और पुराने कपड़े जलाकर फेंकने लगे। उनके जलाकर फेंके गए कपड़ों से कोई अनहोनी नहीं हुई लेकिन विद्यालय प्रशासन परेशान हो गया। विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई की स्थिति और अन्य अव्यवस्थाओं से गुस्साए छात्रों ने हॉस्टल का ताला बंद कर दिया और दूसरी मंजिल पर चले गए। छात्र रात आठ बजे से अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हो रहे थे। वे भूख हड़ताल पर बैठ गए। स्कूल के शिक्षक और तहसील प्रशासन के लोग मान-मनौव्वल करने पहुंचे तो छात्रों ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी।
Tags: