आजमगढ़ : सुसाइड नोट लिखकर युवक ने मौत को लगाया गले
By -Youth India Times
Thursday, February 10, 2022
0
रिपोर्ट- वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़ । पवई थाना के सुम्हाडीह ग्राम निवासी 35 वर्षीय युवक ने बीमारी से तंग आकर सुसाइड नोट लिखकर जहर निगलकर मौत को गले लगा लिया। इसकी जानकारी के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पवई पुलिस ने क्षेत्र के पुलसराय गांव में घटनास्थल पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आत्महत्या के बाबत मृतक की जेब से सुसाइट नोट भी बरामद किया है । मृतक रमेश कुमार शर्मा (35) पुत्र शिवपूजन शर्मा पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव का निवासी था । मृतक रमेश शर्मा घटना वाली रात में अपने घर से निकल गया सुबह उसका शव पुलसराय गांव की चट्टी पर चाय की दुकान के बाहर मिली। युवक का शव देख स्थानीय लोग इसकी सूचना को दी। खबर पाकर पवई थानाध्यक्ष ब्रम्हदीन पाण्डेय मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से सुसाइट नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में मृतक ने गंभीर बीमारी से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या करने की बात लिखा है। साथ ही आत्महत्या के मामले में मेरे किसी भी परिजन का दोष नहीं है और मैं अपनी पत्नी रानी और बेटे अंशुमान से बहुत प्यार करने की बात भी दर्शाया है। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।