आजमगढ़: विकासशील इंसान पार्टी ने विधानसभा गोपालपुर से योगेंद्र यादव को बनाया प्रत्याशी
By -Youth India Times
Saturday, February 05, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-अनुराग मौर्य आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख है जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे सियासी पारा भी गर्म होता जा रहा है और हर चट्टी चौराहों पर इस समय जमकर चुनावी चर्चा हो रही। तमाम राजनीतिक पार्टी के हाईकमान द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में लगे हैं। इसी कड़ी में विकासशील इंसान पार्टी द्वारा प्रत्याशियों का लिस्ट जारी किया गया जिसमें आजमगढ़ के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र का भी नाम शामिल है। पार्टी ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से योगेंद्र यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। यह खबर ज्यांे ही उनके समर्थकों को लगी तो उन में खुशी की लहर दौड़ गई और योगेंद्र यादव को बधाई देने का तांता लग गया। बता दें कि योगेंद्र यादव एक वरिष्ठ समाजसेवी भी हैं जो आए दिन गरीबों, मजलूमों, बेसहारों, की मदद किया करते रहते हैं। जिससे आए दिन क्षेत्र में उनकी जमकर प्रशंसा होती रहती है।