आजमगढ़: जनता की समस्याओं का निराकरण कराना होगा पहली प्राथमिकता है-डॉ सरोज

Youth India Times
By -
0

बसपा से उम्मीदवार घोषित होने पर पांडेय समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुए मनाया जश्न
रिपोर्ट-राजू कुमार
अतरौलिया। अतरौलिया विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी ने डॉक्टर सरोज पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है। बसपा से उम्मीदवार घोषित होने पर पांडेय समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुए जश्न मनाया।
डॉ. सरोज पांडेय ने कहाकि उनकी निष्ठा को देखते हुए पार्टी सुप्रीमो ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है और अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वह क्षेत्र में विकास कार्यों को कराने के साथ ही सभी लोगों में आपसी सामंजस्य स्थापित करने का कार्य करेंगे और जो भी समस्याएं उनके सामने आएंगी उनका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण भी कराएंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)