आजमगढ़: कलाकारों ने स्वर कोकिला को दी श्रद्धांजलि

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दशकों तक अपनी स्वर साधना से देश-विदेश के संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली भारत रत्न स्वर कोकिला दिवंगत लता मंगेशकर जी को जिले की स्वावलंबी कलाकार सेवा समिति के बैनर तले शोकसभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहर के हाफिजपुर इलाके में एसबीएस मेमोरियल इंटर कालेज परिसर में जुटे कलाकारों ने पंचतत्व में विलीन हो चुकीं लता मंगेशकर जी को अश्रुपूरित नयनों से अपनी श्रद्धांजलि दी। कलाकारों द्वारा आयोजित शोक सभा में सर्व प्रथम जनपद के सुविख्यात प्लास्टिक सर्जन डा० सुभाष सिंह द्वारा स्व० लता जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि समर्पित की गई। डा० सुभाष सिंह ने अपने संबोधन में बड़े ही मार्मिक ढंग से लता जी के जीवन वृत से उपस्थित दर्शकों को अवगत कराया। श्रद्धांजलि सभा में आजमगढ़ जनपद के हर विधा से चाहे वह संगीत से या रंगकर्म से जुड़े सभी लोग उपस्थित होकर मां सरस्वती एवं लता दीदी के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आए हुए सभी अतिथियों का संस्था के प्रदेश अध्यक्ष प्रबंधक उमेश सिंह राठौर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष जयनाथ विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष रजनीश विश्वकर्मा, संगठन मंत्री ललित गोंड, जिलाध्यक्ष शाहआलम सांवरिया, उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, सदस्य गुलाम अली, चंदन महादेव, अमरजीत आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रदेश सचिव इंद्रदेव गुप्ता द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)