रिपोर्ट-राजू कुमार आजमगढ़। अतरौलिया नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जनसभा का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि दिल्ली के सांसद एवं भोजपुरी गायक मनोज तिवारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश पांडे एवं संचालन हरीश तिवारी ने किया। जनसभा में पहुंचे मनोज तिवारी ने बोलते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। अपने आधा घंटा के भाषण में उन्होंने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी जो कहती हो करती है। 2017 के विधानसभा चुनाव में लगभग 2000 वोटों से भाजपा के हार पर उन्होंने कहा कि कहीं वह बात दोबारा ना हो। गीत के माध्यम से उन्होंने कहा कि मंदिर अब बनने लगा है अतरौलिया भी अब भगने लगा है अब हमको ऐसा लगने लगा है वह सोच नजारा क्या होगा । समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अराजकता दंगा लूट और परिवार बात की बुलंदी लगाने वाले भाजपा को कानून व्यवस्था सिखा रहे हैं। यह डबल इंजन की सरकार देश के हर नागरिक के सुख- दुख में भागीदारी निभा रही है। उन्होंने 7 मार्च को विधानसभा चुनाव के दिन भोजन भरी थाली के चुनाव निशान की बटन दबाकर प्रशांत सिंह को जिताने की अपील किया। कहा कि प्रशांत सिंह एक इंजीनियर है आपके क्षेत्र का विकास करेंगे उन्होंने अतरौलिया का नाम लेते हुए कहा कि मेरे भी गांव का नाम अतरौलिया है इसलिए अतरौलिया से मुझे बहुत ही प्रेम है ।अगर प्रशांत सिंह को आप लोग यहां से चुनाव में विजई बनाते हैं तो हम भी अपने आप को विजई मान लेंगे। प्रशांत सिंह ने कहा कि अतरौलिया विधानसभा में कई वर्षों से एक ही परिवार का कब्जा है इस कब्जे को हटाने के लिए आप लोग एक बार मुझे चुनाव में विजई बनाइए पूरे क्षेत्र मैं विकास दिखाई पड़ेगा। विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ,रमाकांत मिश्रा ,जितेंद्र सिंह गुड्डू, कन्हैया निषाद ,सच्चिदानंद सिंह, विनोद राजभर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, चंदजीत तिवारी, नीरज तिवारी, हर्षित सिंह, राजेश सिंह, दयाराम पटेल ,बसंत राजभर, अभिषेक सिंह सोनू ,हरिभान पांडे,अनिल सिंह, संजय सिंह सग्गू सहित लगभग 20 हजार की संख्या में पुरुष एवं महिला मौजूद रहे।