आजमगढ़: ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

Youth India Times
By -
1 minute read
0


रिपोर्ट-राजू कुमार
आजमगढ़। हाफिजपुर थाना कटका, अंबेडकर नगर निवासी मोहम्मद अफजल उर्फ कल्लू पुत्र उस्मान 40 वर्ष तथा मोहम्मद इरशाद पुत्र उस्मान 30 वर्ष मोटरसाइकिल से अपने घर से भतीजी की शादी में सम्मिलित होने राजेसुलतानपुर जा रहे थे कि अतरौलिया अतरैठ मार्ग पर एफसीआई गोदाम सरैया रत्नावे गांव के समीप समय 12.30 बजे दिन में पहुंचे थे कि अतरैठ की तरफ से एक ट्रैक्टर लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से आ रहा था कि ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अफजल को गंभीर चोट आई। इलाज के लिए लोगों ने सीएचसी कोयलसा ले गए जहां मोहम्मद अफजल की मृत्यु हो गई, वही अफजल का छोटा भाई मोहम्मद इरशाद को भी काफी चोट आई है। मृतक की पत्नी नसीब जहां का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पास दो लड़के तथा 3 लड़कियां थी जिसमें आवेश खान 15 वर्ष, अरमान खान 12 वर्ष ,हिना कैशव 21 वर्ष, नेहा कैसव 17 वर्ष, नाजमीन 14 वर्ष है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है तथा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)