आजमगढ़: नहर में टिक्ठी पर बंधा मिला लापता महिला का शव
By -Youth India Times
Friday, February 18, 2022
0
एक दिन पूर्व घर से टहलने निकली थी मृतका रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिन पूर्व लापता हुई 36 वर्षीय महिला का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित नहर में टिक्ठी से बंधा देख क्षेत्र में हलचल मच गई। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने पर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सीनरी जमीन बांसगांव निवासी अश्वनी विश्वकर्मा परिवार की आजीविका चलाने के लिए कोलकाता में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। लगभग दो माह पूर्व अश्वनी अपनी 36 वर्षीय पत्नी निशा विश्वकर्मा व तीन बच्चों को पैतृक घर छोड़कर वापस कमाने चला गया। बताते हैं कि निशा की मानसिक हालत ठीक न होने से उसका इलाज चल रहा था। परिजनों के अनुसार निशा देवी गुरुवार की सुबह रोज की भांति घर से टहलने निकली थी और फिर वापस घर नहीं लौटी। देर शाम तक महिला का सुराग न मिलने पर इस संबंध में जीयनपुर कोतवाली में सूचना दी गई। परिजन अपने स्तर से लापता महिला की तलाश कर रहे थे कि शुक्रवार की सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित गड़ौरा मझौरा गांव के पास शारदा सहायक खंड 32 नहर में निशा देवी का शव बांस से बनी टिक्ठी से बंधा देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लापता महिला का शव मिलने की जानकारी पाकर एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वसीम सगड़ी महेंद्र शुक्ला सहित मुकामी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतका के चेहरे पर चोट के निशान देख परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई। मामले की प्रारंभिक छानबीन के दौरान पुलिस पातालनाथ मंदिर के समीप बने मृतका के मकान पर भी पहुंच कर जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में एसपी ग्रामीण का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मृतका के दो पुत्री व एक पुत्र बताए गए हैं। घटना की जानकारी पाकर मृतका का पति भी कोलकाता से घर के लिए रवाना हो चुका है।