आजमगढ़: कांग्रेस ने दो पदाधिकारियों को किया निष्कासित

Youth India Times
By -
0

अनुशासन तोड़ने वाले किसी भी कांग्रेसी को पार्टी नहीं बख्शेगी-ओंकार
आजमगढ़। कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया आजमगढ़ कांग्रेस के जिला सचिव राजीव मिश्रा एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी हरैया के सचिव अरविंद मिश्रा को विरोधियों की साजिश में आकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने एवं एआईसीसी की पर्यवेक्षक और विधानसभा प्रभारी तथा ब्लाक अध्यक्षो के साथ अभद्रता के आरोपो को सत्य पाये जाने पर उन्हें उनके सभी दायित्वों से मुक्त कर पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा विधानसभा चुनाव 2022 में धीरे धीरे ऐसे भितरघात करने वाले लोग चिन्हित होते जा रहे हैं। जो भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में और अनुशासनहीनता में लिप्त पाया जायेगा काग्रेस पार्टी उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगी। अनुशासन तोड़ने वाले किसी भी कांग्रेसी को कांग्रेस पार्टी बख्शने के मूड में नहीं है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)