आज़मगढ़ : चोरी के मामले में वांछित तीन धराए, असलहा बरामद
By -Youth India Times
Thursday, February 10, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। महराजगंज पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा, दो अदद साड़ी, आधार कार्ड व पासबुक बरामद करने का दावा किया है। हालांकि चोरी गए नकदी व जेवरात को पुलिस अभी बरामद नहीं कर सकी है। बताते हैं कि महाराजगंज क्षेत्र में सोमवार की रात एक व्यक्ति के घर में घुसकर चोर 25 हजार नकदी व जेवरात समेत लगभग दो लाख की संपत्ति समेटकर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकामी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई बताते हैं कि बुधवार की शाम महाराजगंज क्षेत्र के हूंसेपुर गांव स्थित इंटर कालेज के समीप अपनी टीम के साथ मौजूद थानाध्यक्ष हिरेंद्र प्रताप सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि चोरी की घटना में संलिप्त तीन युवक क्षेत्र के मरछा हरिबल्लभ गांव के पास मौजूद हैं। सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस में बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस दो अदद साड़ी, आधार कार्ड व पासबुक बरामद किया। थानाप्रभारी के अनुसार पकड़े गए लोगों के कब्जे से मिले सामानों की तस्दीक कराने के लिए पीड़ित पक्ष को थाने पर बुलाया गया, जिन्होंने अपना सामान देखकर पहचान लिया। पकड़े गए आरोपियों में विनोद कुमार मिश्रा उर्फ राजपाल मिश्र पुत्र गुलाब चंद्र मिश्रा व अजीत राम पुत्र मकसूदन राम दोनों ग्राम मड़छा हरिबल्लभ तथा अनिकेत वर्मा उर्फ सोनू पुत्र विंध्याचल वर्मा ग्राम सुरजीपुर थाना क्षेत्र महाराजगंज के निवासी बताए गए हैं।