आजमगढ़: निषाद पार्टी के प्रत्याशी सहित समर्थकों पर मुकदमा
By -Youth India Times
Wednesday, February 02, 2022
0
आजमगढ़। निषाद पार्टी के नेता पर पुलिस ने महामारी अधिनियम एवं आपदा प्रबंधन की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पार्टी के नेता प्रशांत सिंह का काफिला मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे लखनऊ से जनपद की सीमा लोहरा टोल प्लाजा पर पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। इस दौरान काफी भीड़ रही कई कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं लगाया था। पुलिस ने निषाद पार्टी के प्रशांत सिंह सहित 50- 60 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 188,171 अ महामारी अधिनियम एवं आपदा प्रबंधन में रिपोर्ट दर्ज की है। अतरौलिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।