प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म, योगी सरकार ने दिया आदेश
By -Youth India Times
Saturday, February 19, 2022
0
लखनऊ। उप्र में कोरोना नाइट कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की दरों में कमी होने के कारण निर्णय लिया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अभी भी जरूरत है। मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। आपको बता दें यूपी में बढ़ते कोरोना वायरस को सबसे पहले 10.00 बजे से लेकर 6.00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। इसके बाद कोरोना केसों में कमी आने पर सरकार ने समय कम करते हुए 11 से 5 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू का एलान किया था।