रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित महिला को बुधवार की सुबह उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत अजमतगढ़ कस्बा स्थित महादेव नगर वार्ड निवासी प्रमोद चौहान की बीते वर्ष 21 सितंबर को संपत्ति विवाद के चलते हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई निवास चौहान ने विपक्षी पुष्पा चौहान पत्नी दिलीप चौहान के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में वांछित महिला की गिरफ्तारी के लिए बुधवार की सुबह जीयनपुर कोतवाल दिनेश कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ अजमतगढ़ बाजार के महादेव नगर वार्ड में आरोपी महिला के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।