आजमगढ़: रामदर्शन के समर्थन प्रसपा से सामूहिक इस्तीफा

Youth India Times
By -
0

मुबारकपुर से टिकट न मिलने पर जताई नाराजगी, कहा गठबन्धन धर्म के साथ हुआ अधर्म
रामदर्शन यादव के निर्णय के बाद अगली रणनीति तय करने का किया आहवान
आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लो0) जनपद आजमगढ़ की एक आवश्यक बैठक सिविल लाइन कैंप कार्यालय पर सम्पन्न हुई। पार्टी के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव को मुबारकपुर विधानसभा से प्रत्याशी नहीं बनाये जाने पर सभी पदाधिकारी व नेताओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रसपा को केवल प्रदेश में एक सीट मिलना गठबन्धन धर्म के साथ अधर्म है। हम सब अपने नेता रामदर्शन यादव के साथ हुए राजनैतिक छल से हतप्रभ है। रामदर्शन यादव को मुबारकपुर से प्रत्याशी न बनाकर मुबारकपुर के लोगों के साथ नाइंसाफी है तथा रामदर्शन यादव द्वारा किये गये संघर्षों की घोर उपेक्षा है जिसे हम सब बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस नाइंसाफी व मनमानेपन के विरोध में आज हम सभी पार्टी के जिला पदाधिकारी, कार्य समिति सदस्य, सभी विधानसभा अध्यक्ष व फ्रन्टल संगठनों के अध्यक्ष तथा जिले के प्रदेश पदाधिकारियों ने पार्टी से अपना इस्तीफा जिलाध्यक्ष को सौंप दिया। इस्तीफे के बाद सभी ने रामदर्शन यादव पूर्व विधायक में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि आगे की रणनीति तय करने का अधिकार सर्वसम्मति से रामदर्शन यादव को देते हैं। उनका जो भी निर्णय होगा हम सभी उसके साथ रहेंगे।

त्यागपत्र देने वालों में प्रमुख रूप से प्रमुख महासचिव आनन्द उपाध्याय, उपाध्यक्ष हाजी अजमल, महासचिव संजय सिंह, अंशदार यादव, कोषाध्यक्ष मनीष यादव, लल्लन तिवारी, कैलाश यादव, अरविन्द यादव, बीएम सक्सेना, लालमन यादव, राधामोहन दास, प्रहलाद यादव, लालजीत, महावीर राम, देवनाथ यादव, ओमप्रकाश यादव, रामदरश यादव, दलसिंगार यादव आदि नेता रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)