गौसेवक ने कलेक्ट्रेट के समीप खुद को लगाई आग

Youth India Times
By -
0


उन्नाव। उन्नाव स्थित हनुमंत जीव आश्रय के संचालक अखिलेश अवस्थी ने लगातार भूख प्यास से मर रहीं गायों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मंगलवार दोपहर जिला कलेक्ट्रेट के समीप आत्मदाह करने का प्रयास किया। अखिलेश ने उस जगह आग लगाई जहां पर बैरिकेडिंग थी और नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। आनन-फानन मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर अखिलेश को जिला अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि अखिलेश 40 फीसदी तक चल गए हैं, लेकिन उन्होंने अस्पताल पहुंचने तक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी बंद नहीं की।
आपको बता दें कि अखिलेश करीब पांच साल से हनुमंत जीव आश्रय चला रहे हैं। जहां वह लावारिस और बीमार गायों की सेवा करते हैं। वह दिन-रात एक करके गाय की सेवा में लगे रहते हैं। सूत्रों की मानें तो अभी कुछ दिन पहले जिले की गौशालाओं में गायों की देखभाल में लगातार लापरवाही से गौवंशों के मरने के मामले सामने आ रहे हैं। अखिलेश ने इसका विरोध जताया था उनके सुरक्षा तथा खाने-पीने के प्रबंध के लिए प्रशासन और प्रतिनिधियों से मांग की थी। गायों के मरने को लेकर उनकी एक प्रतिनिधि से कुछ दिन पूर्व फोन पर कहासुनी भी हुई थी। वह लगातार अपने करीबियों से गाय की रक्षा और उन्हें चारा पानी व्यवस्थित कराने के लिए संपर्क साधते रहते हैं और गौरक्षा के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)