आज़मगढ़ : शराब से मौतों का सिलसिला जारी संख्या पहुंची पांच

Youth India Times
By -
0


कई मृतकों के कर दिए गए अंतिम संस्कार
आरोपियों की संपत्ति जब्त कर की जाएगी रासुका के तहत कार्रवाई-एसपी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जनपद के माहुल कस्बे में रविवार को देशी शराब के ठेके से बेची गई जहरीली शराब के सेवन से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार तक मृतकों की संख्या नौ पहुंच गई। हालांकि पांच मृतकों का अंतिम संस्कार उनके परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर कर दिया। पुलिस ने मृत चार लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। जहरीली शराब के सेवन से प्रशासन द्वारा तीन लोगों के मौत की पुष्टि किए जाने में माहुल कस्बे के रामकरन बिंद, छब्बू सोनकर व फेंकू मृत बताए गए। वहीं दोपहर में माहुल कस्बे के 40 वर्षीय अच्छेलाल तथा फूलपुर कोतवाली अंतर्गत सीमावर्ती गांव दक्षिणगावां निवासी 60 वर्षीय रामप्रीत यादव ने भी दम तोड़ दिया। दर्जनों लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उपचाराधीन लोगों को दृष्टिहीनता की शिकायत बताई जा रही है। सोमवार की दोपहर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा घटना के बाबत की गई छानबीन में यह जानकारी सामने आई है कि उक्त सरकारी ठेका पूर्व सांसद एवं सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव के भतीजे का है। पुलिस ने दुकान पर नियुक्त दो सेल्समैनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इस मामले में शराब ठेके के बगल में स्थित माहुल पुलिस चौकी की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। डीएम व एसपी के निर्देश पर क्षेत्र में पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाकर जहरीली शराब से प्रभावित लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी मिला उसके खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई की जाएगी कि लोग इससे सबक ले सकें। आरोपियों की संपत्ति के जब्ती करण के साथ ही उनके विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)