कार नदी में गिरी, दूल्हे समेत आठ लोगों की मौत

Youth India Times
By -
0

जयपुर। राजस्थान में कोटा में बारात जा रही कार के नदी में गिर जाने से दूल्हे समेत आठ लोगों की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब बीती रात बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी और नयापुरा पुलिया से चंबल नदी में गिर गई। सुबह जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को एक कार के नदी में गिर जाने की सूचना मिली। इसके बाद प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि कार से सात शव बरामद किए गए। एक शव बाद में बचाव कार्य के दौरान बरामद किया गया।
बारात में जा रहे थे
यह बारात के लोग बताए जा रहे हैं। मृतकों में दूल्हा भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी। हादसा देर रात का बताया जा रहा है। हालांकि इसके बारे में जानकारी सुबह उस वक्त मिली, जब किसी राहगीर ने इसे देखा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)