रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। फूलपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह शुक्रवार की रात अंबारी चौराहे पर अपने सहयोगियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। रात करीब 10 बजे उस रास्ते से गुजर रहे हीरो आई स्मार्ट बाइक सवार युवक को पुलिस ने रोका। पुलिस की बात को अनसुनी कर उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पकड़ा गया। वाहन से संबंधित कागजात मांगने पर बाइक सवार युवक बगले झांकने लगा। पकड़े गए युवक से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की उसके कब्जे से मिली बाइक बीते 14 फरवरी को निजामाबाद तहसील से चुराई गई है। पकड़ा गया राहुल उर्फ वीरेंद्र पुत्र प्रद्युम्न फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर बरौली गांव का निवासी बताया गया है। कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने वाहन चोरी का जुर्म कबूल किया। पुलिस के अनुसार पूर्व में भी वह वाहन चोरी एवं शस्त्र अधिनियम के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धारा के तहत विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।