न इनामी और न ही फरार हूं, कल करूंगा नामांकन-धनंजय जौनपुर। पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह बुधवार को मल्हनी विधानसभा सीट से जद यू के बैनर से पर्चा दाखिल करेगें। यह जानकारी धनंजय सिंह ने नगर के एक होटल में पत्रकार वार्ता में दी है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा ट्वीट करने का जवाब देते हुए कहा कि मेरे ऊपर न तो इनाम न ही फरार हूं। मेरा इनाम कोर्ट ने समाप्त कर दिया है। एसटीएफ जांच कर रही है। मेरे खिलाफ जो धारा लगायी गयी है वह जमानती है। पूर्व सांसद ने कहा कि मैं बुधवार को दिन में 2 बजे नामाकंन करने जा रहा हूं। एमएलसी ब्रजेश सिंह प्रिंशू , पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश सोनी समेत भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।