स्थानीय थाने में नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट, पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार खण्डहर में अचेत मिली थी ननिहाल में रह रही पीड़ित छात्रा आजमगढ़। बरहद थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल में रह रही 15 वर्षीया छात्रा के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म किया। स्थानीय थाना में तहरीर देने के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। घटना के बाद से पीड़िता के परिवार के लोग रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रहे हैं। पीड़िता कक्षा छः की छात्रा है। चार दिन पूर्व वह घर से कुछ दूर बने शौचालय में गई थी। लौटते समय गांव का एक युवक उसे पकड़ लिया। पास के एक खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म किया। काफी समय तक छात्रा के घर पहुंचने पर परिजन उसे तलाश शुरू की। खंडहर में पीड़ित छात्रा अचेत मिली। होश में आने पर छात्रा ने आप बीती सुनाई। छात्रा की नानी ने आरोपी के खिलाफ बरदह थाना में तहरीर दी। रिपोर्ट दर्ज न होने पर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगई।