रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कन्धरापुर थाना पुलिस ने घर में घुसकर महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सोमवार की सुबह धर दबोचा। कंधरापुर क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि बीते पांच फरवरी को उसका पति घर पर मौजूद नहीं थे। पीड़िता घर पर अकेली थी। इसका लाभ उठाते हुए स्थानीय हरिहरपुर ग्राम निवासी गोविन्द यादव पुत्र महेन्द्र यादव मेरे घर आया और मेरा मुंह दबाकर धमकाते हुए मेरे साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपित युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। सोमवार की सुबह पुलिस ने आरोपी गोविंद को क्षेत्र के भंवरनाथ चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में दाखिल कर दिया गया।