आजमगढ़: स्कार्पियों से एक लाख रूपये बरामद, पुलिस ने किया जब्त
By -
Wednesday, February 09, 2022
0
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा जनपद आजमगढ़ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के क्रम में चलाये गये अभियान में जनपद के कुल 64 स्थानों पर चेकिंग की गई जिसमें 2010 वाहनों को चेक किया गया। बिना नम्बर प्लेट की गाडी चलाने, यातायात के नियमों का पालन न करने व नवयुवको द्वारा मोटरसाईकिल पर तीन सवारी चलने तथा बिना हेलमेट के चलने वाले 465 वाहनों का चालान किया गया। 16 वाहन सीज जिसमें थाना सिधारी से 01, थाना रानी की सराय से 04, थाना मुबारकपुर से 01, थाना जहानागंज से 01, थाना गम्भीरपुर से 01, थाना देवगांव से 02, थाना बरदह से 01, थाना बिलरियागंज से 02, थाना तहबरपुर से 01, थाना दीदारगंज से 01 व थाना पवई से 01 वाहन को सीज किया गया।
Tags: