आजमगढ़: विद्युत खंभों पर दिखे झंडे, दर्ज हुई एफआईआर
By -Youth India Times
Thursday, February 03, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र में बुधवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल चुनावी रैली के दौरान विद्युत खंभों पर लगाए गए भाजपा के झंडे को चुनावी पर्यवेक्षक ने आचार संहिता का उल्लंघन माना। इस मामले में पर्यवेक्षक की तहरीर पर सिधारी थाने में अज्ञात के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का पालन कराने के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र में व्यास कुमार मल्ल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। बुधवार को सिधारी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक कमलनयन दुबे के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले पर्यवेक्षक की नजर हरबंशपुर इलाके में विद्युत खंभों पर लगाए गए भाजपा के झंडों पर पड़ी और उन्होंने इसे आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए सिधारी थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।