आजमगढ़: आंगनबाड़ी से खाद्य सामग्री न मिलने पर महिलाओं द्वारा किया गया प्रदर्शन
By -Youth India Times
Tuesday, February 08, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मेंहनगर तहसील पर मंगलवार को पहुंची महिलाओं ने आंगनबाड़ी से खाद्य सामग्री न मिलने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। दो गांव की दर्जनों महिलाएं पहुंचीं थीं। एसडीएम को ज्ञापन देकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विकास खंड पल्हना के बाबू की खजूरी व महादेवपारा गांव की दर्जनों धात्री महिलाओं ने आरोप गलया कि धात्री महिलाओं, कुपोषित एवं विकलांग बच्चों को मिलने वाला खाद्यान्न दाल, तेल एवं गेहूं की दलिया को आंगनबाड़ी कार्यकत्री व समूह सखी द्वारा विगत छह माह से वितरण नहीं किया जा रहा है। प्रत्येक माह पात्र महिलाएं खाद्य सामग्री लेने जाती हैं तो जवाब आता है कि ऊपर से ही नहीं आ रहा है । कई माह से वंचित होने पर महिलाएं तहसील पहुंची थीं। एसडीएम को लिखित शिकायत दी। पीड़ित महिलाओं ने सम्बंधित विभाग से खाद्यान्न की उठान व वितरण की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य ने शिकायती पत्र को गम्भीरता से लेते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी पल्हना को जांच के लिए निर्देशित किया। तत्काल जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान धात्री महिलाओं में रीना, पूनम, रीमा, रेखा, श्यामलता, रंजना, पूजा, शालू, सीमा आदि शामल रहीं।