प्रदेश की जनता वोटों के माध्यम से भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देगी जवाब-शशिप्रकाश आजमगढ़। वाराणसी में नामांकन के दौरान जाते समय सुहेलदेव समाज के शिखर पुरूष व सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर हमला भाजपा का असली चेहरा हैं। राजभर, पिछड़ों, वंचितों को राजनीति के जरिए उनका हक-हुकूक दिलाने के लिए संघर्षरत ओमप्रकाश राजभर का प्रयास भाजपा को रास नहीं आ रही है, इसलिए अधिवक्ताओं के भेष में भाजपा ने लोगों को खड़ाकर हमला कराया जाना कायराना हरकत हैं। राजनीति के अखाड़े में भाजपा जब ओमप्रकाश राजभर के विचारों के आगे टिक नहीं पाई तो निम्न दर्जे की हरकत पर उतारू हो गई। ऐसी हरकत का जबाव प्रदेश की जनता वोटों के माध्यम से भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देगी। उक्त बातें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता शशिप्रकाश सिंह मुन्ना समेदा ने मड़या स्थित गरूण होटल के सभागार में मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि सुभासपा और सपा के मजबूत गठबंधन से भाजपा बौखला गई है। कल तक विचाराधारा की बात करने वाली भाजपा असल में आज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन चुकी है और इसी को बरकरार रखने और सत्ता सुख के लिए बसपा प्रमुख, जो आज वर्तमान राजनीति की नर्तकी सरीके बन चुकी है उन्हें भाजपा गोद में बिठाकर राजनीति की रासलीला रचा रही है। सुभासपा उपाध्यक्ष व प्रवक्ता शशिप्रकाश सिंह मुन्ना समेदा ने कहा कि सुभासपा और सपा के गठबंधन वाली सरकार बनते ही विश्वविद्यालय का उच्च दर्जे का निर्माण मुहब्बतपुर में ही कराया जाएगा। भाजपा ने आजमगढ़ राज्य विवि का शिलान्यास का काम केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए किया लेकिन हमारी सरकार बनते ही कम से कम समय में इसका शानदार शुभारंभ कराया जाएगा। इसके साथ ही आजमगढ़ में लंबित विकास कार्याे को फिर से गति दी जाएगी और बगैर भेदभाव के प्रदेश का चतुर्दिक विकास होगा।